जम्मू विवि के विरुद्ध विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 09:17 PM (IST)

कठुआ : सेमेस्टर में लगातार हो रही देरी के विरोध में विद्यार्थियों का गुस्सा  Jammu Universityके  विरुद्ध फूट पड़ा। गुस्साए विद्यार्थियों ने कॉलेज मार्ग पर धरना लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने कहा कि बाकी के विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम, सेमेस्टर और पढ़ाई समय पर आ चुकी है लेकिन यहां सेमेस्टर में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय पर सेमेस्टर खत्म न होने के कारण उनकी परेशानियां बढ़ेंगी।

 

उनकी डिग्रियां भी देरी से आएंगी जिससे वे आगे की शिक्षा के लिए परेशान होंगे। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से सेमेस्टर चल रहा है इससे साफ है कि उनके परिणाम भी देरी से आएंगे और सेमेस्टर भी डिले होंगे। वे मांग करते हैं कि सेमेस्टर की या तो उन्हें मास प्रमोशन दी जाए या फिर दो सेमेस्टर के एक साथ उनकी परीक्षा ली जाए। उन्हें अपनी डिग्री समय पर जुलाई माह तक चाहिए। वहीं, मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना के बाद थाना प्रभारी विजय शर्मा मौके पर पहुंचे जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत किया और उन्हें मार्ग से हटाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News