राजोरी में धर्म परिवर्तन को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव, 18 पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 11:42 AM (IST)

 जम्मू: राजोरी जिले की तहसील नोशाहरा में आज हालात उस समय खराब हो गए जब धर्म परिवर्तन की बात पर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए।मिली जानकारी के अनुसार  एक 23 वर्षीय विवाहित महिला को धर्मपरिवर्तन करने को कहा गया जब वह नहीं मानी तो उस की हत्या कर दी गई। वहीं इस बात की सूचना मिलने पर हिन्दू संगठनों में काफी गुस्सा था और आज पोस्टमार्टम के बाद शव को जब पुलिस के हवाले किया गया तो बजरंगदल ने क्रिश्चन समुदाय के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन के दौरान भडक़ी हिंसा में 18 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।


इस दौरान नोशाहरा के उप जिला अस्पताल से महिला की शव यात्रा निकाली गई और उस महिला के पैतृक गावं सयाल में सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग एकत्रित हो गए  शव वहां पर क्रिश्चन समुदाय की चर्च को भी आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने काफी तोडफ़ोड़ भी की। हालात बेकाबू देखते हुए पुलिस ने हवाई फरिंग की। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार अगर हालात काबू में नहीं आए तो नौशहरा में कफ्र्यू भी लगाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News