आरएसएस नेता हत्या मामला : किश्तवाड़ में गवर्नर के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने पुतला फूंका

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 05:49 PM (IST)

किश्तवाड़ : आरएसएस नेता चन्द्रकांत शर्मा और परिहार बंधुओं की हत्या मामले में जांच की देरी से गुस्साए लोगों ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में तोडफ़ोड़ की। इस मौके पर गवर्नर के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला भी फूंका गया। प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे थे कि जांच में देरी हो रही है और हमलावरों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। रिपोर्ट के अनुसार सैंकड़ों लोगों ने पुलिस चौक से मिनी सचिवालय की तरफ मार्च किया।


जानकारी के अनुसार गुस्साई भीड़ ने न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि काफी तोडफ़ोड़ भी की। मौका संभालने के लिए सीआरपीएफ और आईटीबीपी को मौके पर बुलाना पड़ा। पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। आपको बता दें कि 9 अप्रैल को आरएसएस नेता चन्द्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ को आतंकियों ने मार दिया था। वहीं पिछले वर्ष नवंबर में भाजपा के अनिल परिहार और उनके भाई को भी गोली मार दी गई थी।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News