कठुआ शहर में बिजली की अनियमित आपूर्ति के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 07:38 PM (IST)

कठुआ : शहर के वार्ड नं.-14 स्थित राधा कृष्ण मंदिर से सटे मोहल्ले के लोगों ने बिजली की अनियमित आपूर्ति के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कठुआ-हटली मोड़ मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते द्दुए बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को कोसा। प्रदर्शनकारियों में रोशन कुमार, सुषमा देवी ने कहा कि कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसकी जानकारी विभाग को दी गई। विभाग ने ट्रांसफार्मर लगाया लेकिन आपूर्ति सही ढंग से नहीं हुई। बार बार बिजली आ-जा रही थी।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच-छह दिन से समस्या बढ़ रही है। जिसके चलते लोगों को घरेलू कामकाज सहित पानी की आपूर्ति को लेकर भी परेशानियां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि समस्या का समाधान करे नहीं तो वे लोग उग्र प्रदर्शन को मजबूर हो जाएंगे।  वहीं, इस संबंध में ए.ई.ई. भारत भूषण ने बताया कि बिजली की कटौती पीछे से हो रही है। ग्रिड में ट्रांसफार्मर में खराबी आई है जिसे ठीक किया जा रहा है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में ही कटौती हो रही है। बहरहाल प्रदर्शन करने वाले लोगों की समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News