टोल टैक्स के विरोध में उतरे कश्मीरी व्यापारी, डीसी को सौंपा ज्ञापन पत्र

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2019 - 01:58 PM (IST)

श्रीनगर : सरकार द्वारा जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर गाडिय़ों को टोल टैक्स लगा देने के विरोध में बुधवार को कश्मीर के व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह टोल टैक्स नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा संगम के पास खचूट फ्री प्लाजा के पास वसूला जा रहा है। अनंतनाग डीसी आफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर व्यापारियों ने इस संदर्भ में डीसी को एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा।


ज्ञापन पत्र में कहा कि आम लोग पहले ही आर्थिक व्यवस्था की बदहाली को भुगत रहे हैं और ऐसे मेें टोल टैक्स लागू कर सरकार उन पर और जुल्म कर रही है। डीसी द्वारा कहा गया कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में यह टोल टैक्स लागू नहीं होता है और बाकी के लोगों को इसका पालन करना होगा।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News