जराई मार्ग की बदहाल स्थिति के विरोध में फूटा गुस्सा, लोगों ने  किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 03:58 PM (IST)

कठुआ :  जराई मार्ग सहित आसपास के मार्गों की बदहाल स्थिति के विरोध में पैंथर्स पार्टी ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने जम्मू कश्मीर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली के विरोध में नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की। पार्टी के जिला प्रधान राबिन शर्मा ने कहा कि पिछले कई दशकों से इस मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

 

चंबे द बाग, खरखड़ा, तरफ सांझी, भागथली, जराई, सैंपल सपला सहित अन्य कई गांवों के लोगों को इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। मुख्य मार्ग की हालत तो खस्ता है लेकिन कई गांवों के भीतर की सडक़े भी बदहाल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बैक टू विलेज चला रही है लेकिन पंचायतों, ग्रामीण इलाकों में विकास के नाम पर कुछ नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सडक़ों की स्थिति को दुरुस्त न किया गया तो इसके विरोध में वे आंदोलन को तेज कर देेंगे। प्रदर्शनकारियों में इंद्रपाल सिंह, रमेश पाल, कार्तिक शर्मा, अजय कुमार, अभी कुमार, मनु सहित अन्य भी मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News