गुजरात चुनाव: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट पर मचा हंगामा, कार्यकर्त्ताओं ने की तोड़फोड़

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने 76 और उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। लिस्ट सामने आते ही पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर हंगामा किया। कार्यकर्त्ताओं ने अहमदाबाद की अमरायवाड़ी सीटे से अरविंद सिंह चौहान को टिकट दिए जाने पर गांधीनगर स्थित पार्टी दफ्तर के बाहर पुतला जलाया और जमकर तोड़फोड़ की।

कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में बनासकांठा के दो विधायक के नाम भी काटे गए हैं, इन दोंनो ने ही राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल को वोट दिया था। कांग्रेस ने तब वादा किया था कि अहमद पटेल को वोट देने वाले सभी 43 विधायकों को फिर से टिकट दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होने पर कार्यकर्त्ताओं में अब रोष है। उल्लेखनीय है कि पार्टी इससे पहले 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव दो चरणों में नौ दिसंबर तथा 14 दिसंबर को होने हैं। पहले चरण में 89 सीटों के लिए और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News