जलशक्ति विभाग के विरुद्ध मलामन के लोगों ने खोला मोर्चा
punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 09:48 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : जखोल से सटे मलामन गांव के लोगों ने जलापूर्ति न होने से पेश आ रही परेशानियों के विरोध में मोर्चा खोला है। लोगों ने गांव में शनिवार को जलशक्ति विभाग और प्रशासन विरोध में नारेबाजी करते हुए भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 2017 को पी.एम.जी.एस.वाई. द्वारा सडक़ मार्ग का काम लगा था जिसके चलते जलापूर्ति के लिए पाइपों को उखाड़ा गया था लेकिन इसके बाद अब फिर से पाइपों को दुरुस्त करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए।
उन्होंने कहा कि बार बार जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से भी गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन सिर्फ आश्वासनों के उन्हें कुछ हासिल नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से वे परेशान हैं। हालांकि विभाग कभी कभार टैंकर भेजता है लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं है। गांव में हैंडपंप भी है, कुंआ भी है लेकिन उनका पानी पीने के योज्य नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग पाइपों को दुरुस्त करवाए और अगर बीस दिनों के भीतर समस्या का समाधान न किया गया तो इसके विरोध में वे हाइवे पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।