पेट्रोल के बढ़ते दामों पर सरकार के खिलाफ NC ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 05:45 PM (IST)

कठुआ : पेट्रोल व डीजल के दामों को कम करने की मांग को लेकर वीरवार को नेशनल कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। डी.सी. कार्यालय के समक्ष कॉलेज मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली। नेशनल कांफ्रेंस के ब्लाक प्रधान शकील अहमद, युवा प्रधान राकेश शर्मा ने कहा कि राज्य व्यापी प्रदर्शनों के तहत कठुआ में भी प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार यहां भी हर मोर्चे पर विफल रही है। वे मांग करते हैं कि  पेट्रोल व डीजल को भी जी.एस.टी. के दायरे में लाया जाए।

 

उन्होंने बार्डर पर फायरिंग के चलते लोगों को हो रही दिक्कतों का भी जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को सीमांत लोगों की सुविधाओं के लिए भी प्रयास करने चाहिए। ताकि आए दिन बार-बार पलायन से बचा जा सके। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ए.डी.सी. घनिश्याम सिंह से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मागों संबंधी ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों में किशोर बख्शी, प्रदीप केसर, महिला विंग की नीलम शर्मा, देवेंद्र मेहता, सुरेश कुमार सहित अन्य भी मौजूद रहे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News