अमरनाथ श्राइन बोर्ड के खिलाफ लंगर वालों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 01:17 PM (IST)

जम्मू : एक जुलाई से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के दौरान लंगर के स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजनों का स्वाद नहीं ले सकेंगे। श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान लगने वाले लगरों की समयावधि को न बढ़ाये जाने के अडिय़ल रवैये के चलते देश भर के तकरीबन 114 भंडारा कमेटियों ने लंगर नहीं लगाने का  फैसला किया है। श्राईन बोर्ड के इसी अडिय़ल  फैसले को लेकर आज जम्मू वेस्ट असेंब्ली ने प्रदर्शन किया और मांग की है कि अमरनाथ यात्रा में लंगर वालों को तंग करना बंद करें।

 

जम्मू वेस्ट असेंबली ने मांग की है कि लंगर वालों को लगने वाली सिक्योरिटी फीस को बंद किया जाए।  उन्होंने मांग की कि सीसीटीवी कैमरे खुद सरकार लगाए और लगंर वालों को 15 तारीख से पहले लंगर लगाने की इजाजत मिलनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रास्ते में बन टोल प्लाजा में टोल देना होता वो भी बंद करना चाहिए क्योंकि लंगर वाले देश भर से अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को स्वादिष्ट भोजन करवाते है, लेकिन राज्यपॉल के अडिय़ल रवैये के चलते लंगर वाले भी अब लंगर नहीं  का फैसला कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News