भारत से दोस्ती बरकरार रखते की बांग्लादेश के हितों की रक्षाः हसीना

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 05:47 PM (IST)

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग द्वारा आयोजित एक भोज में आज कहा कि उनकी सरकार ने भारत के साथ दोस्ताना संबंध बरकरार रखते हुए बांग्लादेश के हितों की रक्षा की। साथ ही पूर्व के बांग्लादेशी नेताओं पर सत्ता में रहने के दौरान समझौते करने का आरोप लगाया। 

उन्होंने जियाउर रहमान, खालिदा जिया और मुहम्मद इरशाद के शासनकालों की तरफ संकेत करते हुए कहा कि वे सभी सार्वजनिक रूप से भारत विरोधी बातें करते थे लेकिन दूसरी तरफ अपने तुच्छ लाभों के लिए भारत को खुश भी करते थे। हसीना ने गंगा नदी के पानी में उचित हिस्सेदारी के लिए भारत के साथ समझौते करने में और बस्तियों एवं जमीनी सीमा के 68 साल पुराने विवाद को खत्म करने तथा अंतर्राष्ट्रीय पंचाट में समुद्री सीमा के दोस्ताना हल से जुड़ी अपनी सरकार की उपलब्धि की बात की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News