दिल्ली विधानसभा में पास हुआ अंशु प्रकाश को हटाने का प्रस्ताव

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को हटाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव सत्तारूढ़ दल की चांदनी चौक से विधायक अल्का लांबा ने रखा।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन को बताया कि मुख्य सचिव ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक से पहले एक नोट भेजा है जिसमें कहा गया है कि राजधानी में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला ‘जल्दबाजी’ में लिया गया है। सिसोदिया ने यह बयान मुख्यमंत्री की सदन में उस घोषणा के बाद दिया जिसमें कहा गया कि मंत्रिमंडल ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रस्ताव में प्रकाश को तुरंत मुख्य सचिव पद से हटाने की मांग की गयी है। यह भी कहा गया है कि सरकार ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के फैसले को अक्टूबर 2015 में ही मंजूरी दे दी थी। इसके बावजूद इसके क्रियान्वयन में देरी की गयी जिसकी जांच की जानी जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News