प्रोफ़ेसर दिनेश गुप्ता " भारत अस्मिता राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार " से सम्मानित

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 01:02 PM (IST)

मुम्बईः जीवन मे बहुत उतार चढ़ाव को पार करके आगे बड़ने वाले प्रोफ़ेसर दिनेश गुप्ता अपनी अलग सोच, लगन और सतत प्रयास से अपना नाम कई विश्व रिकॉर्ड बूक में दर्ज करा चुके है। उनके सामाजिक तथा शैक्षणिक योगदान को देख कर प्रियदर्शनी फाउंडेशन ( रजि) संस्था की तरफ से 15 जून 2019 को मुम्बई के मराठी पत्रकार परिषद के हॉल में उनको " भारत अस्मिता राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार " प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार उन्हें राजकीय प्रसिद्ध व्यक्तित्व सौ. चित्रा वाघ तथा सिनेमा नाट्य अभिनेत्री शिल्पा वाड़के- केनी, स्वप्निल जी, वर्षा ताई, सूरज भोईर, अश्विनी राणे, मा. श्री अशोक धात्रे आदि की उपस्थिति में दिया गया । इस मौके पर अन्य अवार्डी डॉ दीनदयाल मुरारका, सौ श्रेयश्री गोड़ाम्बे, मीनल पवार, सौ. संगीता मोरे, सौ संगीता पाटिल, सौ लावण्या सतीश गायकवाड़, दिगम्बर लक्ष्मण वारे आदि भी उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News