आनलाइन डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने में हो रही परेशानी , तहसील परिसर में पहुंच रहे सैकड़ों युवा

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 06:55 PM (IST)

साम्बा : कोरोना की इस महामारी में साम्बा तहसील परिसर में युवाओं के लग रहे रश से महामारी में फैलने का खतरा बना हुआ है, आलम यह है कि ऑनलाइन डोमिसाइल साॢटफिकेट बनाने में हो रही परेशानी से हर कोई ऑफलाइन तहसील परिसर में बना रहा है, जिससे हर रोज सैकड़ों युवा वहां पर पहुंच रहे। इस मामले पर भाजपा वरिष्ठ नेता राकेश सम्बयाल पिंटा ने कहा कि प्रशासन को इस मामले पर पूरी तरह ध्यान देना चाहिए और इस रश को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आनलाइन डोमिसाइल नहीं बनने से ही युवा तहसील में पहुंच रहे और ऐसे में प्रशासन को साफ करना चाहिए कि अखिरकर पूरे राज्य में लोग आनलाइन बना रहे है, लेकिन साम्बा में साइबर कैफे पर बनाने में क्या अडचन आ रही है।


 आलम यह है कि ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद उसे हस्ताक्षर नहीं हो रहे, जिससे हर फाइल ऑफलाइन बनाई जा रही है। पिंटा ने कहा कि इस तरह से कोरोना महामारी खत्म नहीं होगी, बल्कि ज्यादा होगी, क्योंकि सोशल डिस्टैंस का वहां पर कोई भी नाम नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मुख्य मूद्दे को जल्द हल किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News