पटेल से ED की पूछताछ पर भड़की प्रियंका, बोलीं- कोरोना काल में भी लोगों को परेशान कर रही केंद्र

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोरोना महामारी के समय पटेल को ‘परेशान करने के लिए' ईडी को भेजना सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है। प्रियंका ने ट्वीट किया कि कोरोना महामारी के बीच में अहमद पटेल को परेशान करने के लिए ईडी को भेजना यह दिखाता है कि इस सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं। प्रियंका ने कहा कि हजारों लोगों की मौत हो रही है, हमारे स्वास्थ्यर्मी सहयोग से जुड़े कदम उठाए जाने के लिए परेशान हैं, अर्थव्यवस्था अप्रत्याशित संकट का सामना कर रही है, चीनी हमारे क्षेत्र में घुस रहे हैं, हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं।

 

यह सरकार अपना समय खर्च करने में कहां व्यस्त है। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि संकट के समय लोगों का असली स्वभाव सामने आता है। ऐसे लगता है कि यह कहावत इस सरकार पर फिट बैठती है। गौरतलब है कि ईडी ने संदेसरा ब्रदर्स बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से यहां उनके आवास पर वीरवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले भी उनसे पूछताछ हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News