आध्यात्मिक रंग में रंगें कैदी, संगम के पवित्र जल में लगाई डुबकी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 02:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से ज़ुड़ी कई सारी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में इससे जुड़ा एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की जिला जेल में कैदियों ने संगम के पवित्र जल से स्नान किया और इस दौरान उनका उत्साह भी देखने लायक था।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि उन्नाव जेल के जेल सुप्रीडेंटेड पंकज कुमार सिंह की पहल पर प्रयागराज से संगम का जल मंगवाया गया। इस खास जल को एक बड़े कुंड में भरकर उसमें गंगा जल और गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां भी मिलाई गई। जेल के चारों ओर फूलों के गमले रखे गए।

PunjabKesari

‘हर हर गंगे’ का उद्घोष करते हुए एक-एक करके कैदी कुंड में स्नान करने आए। इस दौरान कुछ कैदियों ने सूर्य भगवान को जल भी अर्पित किया। इस दौरान जेल प्रशासन ने कैदियों पर पुष्प वर्षा की, जिससे इस लम्हे को और भी यादगार बना दिया गया। जेल का माहौल पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंग गया और कैदी भी काफी खुश दिखे। उन्होंने इस खास आयोजन के लिए जेल प्रशासन का धन्यावाद भी किया।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News