Mahakumbh: संगम में डुबकी लगाते हुए बुजुर्ग के हाथ लगी चमत्कारी चीज, देखने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लोग बोले- असंभव!
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 11:37 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_34_543438494mahakumbh.jpg)
नेशनल डेस्क। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार उमड़ रहा है लेकिन हाल ही में यहां एक घटना घटी, जिसके बारे में लोग अभी भी चर्चा कर रहे हैं। महाकुंभ में आए एक बुजुर्ग ने दावा किया उन्हें डुबकी के दौरान एक 'चमत्कारी' कछुआ मिला। कछुए की पीठ पर पीले अक्षरों में कुछ लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आखिरकार क्या लिखा है ऐसा इस कछुए की पीठ पर चलिए जानते हैं...
बुजुर्ग ने किया दावा, कछुए पर लिखे थे अंग्रेजी के अक्षर
कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग ने दावा किया कि जब वह संगम में डुबकी लगा रहे थे तभी उनके हाथ एक अजीब वस्तु लगी। बुजुर्ग के अनुसार उन्हें एक कछुआ मिला था जिसकी बॉडी पर अंग्रेजी के अक्षर जैसे A, B, C, D लिखे हुए थे। यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस कछुए को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं।
कछुए के शरीर पर क्या लिखा था?
बुजुर्ग ने बताया कि वह कुछ दिन पहले प्रयागराज आए थे। वहां संगम में डुबकी लगाते वक्त अचानक उन्हें अपने पास हलचल महसूस हुई। जब उन्होंने पानी में हाथ डालकर देखा तो उनके पास एक कछुआ था। कछुए की बॉडी पर पीले रंग से कुछ अंग्रेजी के अक्षर जैसे A, B, C, D लिखे हुए थे। यह देखकर वहां के लोग हैरान रह गए और कछुए को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें: शराब पीयो और छुट्टी पर जाओ… इस कंपनी ने अपनाया अनूठा तरीका, कर्मचारियों को खुश रखने के लिए दिया ऑफर!
अंधविश्वास या कुदरत का करिश्मा?
जहां एक ओर बुजुर्ग का कहना है कि उन्हें महाकुंभ में चमत्कारी कछुआ मिला है वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं। कछुए के शरीर पर पीले रंग के कुछ निशान दिख रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसे सिर्फ एक पैटर्न मान रहे हैं जो एल्फाबेट्स की तरह दिखता है। कुछ लोग इसे लोगों को धोखा देने की कोशिश मानते हुए सवाल उठा रहे हैं जबकि कुछ इसे कुदरत का करिश्मा मानकर विश्वास कर रहे हैं।
विभिन्न प्रतिक्रियाएं
इस पूरे मामले पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे महाकुंभ के दौरान होने वाली चमत्कारी घटना मानते हैं जबकि कुछ इसे महज एक संयोग या धोखाधड़ी मानते हैं। कछुए को लेकर चर्चा तेज हो गई है और लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। इस घटना को लेकर लोगों के बीच विश्वास और शक का मिश्रण बना हुआ है और देखना यह है कि इस पर आने वाले समय में क्या और किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं।
वहीं इस चमत्कारी कछुए की घटना ने महाकुंभ के माहौल में कुछ नया उत्साह भर दिया है और यह घटना लोगों के मन में सवाल और विश्वास दोनों पैदा कर रही है।