जम्हाई लेने पर प्रिंसिपल ने छात्र को जड़ा थप्पड़, बोली-ऐसी हरकत पर मिलेगी सजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 12:22 PM (IST)

ठाणे (महाराष्ट्र): स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान जम्हाई ले रहे 11 वर्षीय छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में प्राचार्या के खिलाफ जिला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि निजी स्कूल में सुबह की प्रार्थना के दौरान छठी कक्षा के छात्र ने जम्हाई ली थी, जिस पर प्राचार्या ने थप्पड़ मार दिया। यह स्कूल यहां मीरा रोड इलाके में स्थित है और यह घटना 22 जून की है। नारायण नगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालाजी पंढारे ने छात्र के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि जम्हाई लेने पर प्राचार्या ने जोरदार आपत्ति जताई और बच्चे को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया।

पंढारे ने बताया कि छात्र के पिता का कहना है कि वह जब शिकायत करने स्कूल गए तो प्राचार्या ने कहा कि अगर बच्चे इस तरह की हरकत करेंगे तो उन्हें सजा दी जाएगी। बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कल प्राचार्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबधित धारा और किशोर न्याय कानून अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News