अहमदाबाद: 5,200 करोड़ रुपये परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 07:42 AM (IST)

अहमदाबाद:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। 

 वह आज अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में उद्योग संघों, व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, उच्च और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों सहित अन्य लोगों की भागीदारी होगी।
 
 5,200 करोड़ रुपये परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी दोपहर करीब 12.45 बजे छोटा उदयपुर के बोडेली में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सरकारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी बुधवार को गुजरात के छोटा उदयपुर में 22 जिलों के ग्रामीण इलाकों में वाई-फाई सुविधाओं सहित 5,206 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। गुजरात सरकार ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत 4,505 करोड़ की परियोजना का शुभारंभ के साथ अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News