आईओए 10 जनवरी को अहमदाबाद में राष्ट्रीय खिलाड़ी मंच का करेगा आयोजन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) देश में खेलों में खिलाड़ियों के नेतृत्व वाली संचालन व्यवस्था और जवाबदेही को मजबूत करने के उद्देश्य से 10 जनवरी को अहमदाबाद में पहले राष्ट्रीय खिलाड़ी मंच का आयोजन करेगा। आईओए ने विज्ञप्ति में कहा कि यह मंच प्रत्यक्ष और समाधान उन्मुख जुड़ाव के लिए देश भर के मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों, खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों और प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा। मंच खिलाड़ियों के अधिकारों और जिम्मेदारियों, नैतिक और पारदर्शी संचालन, सुरक्षित खेल और अखंडता, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण, डोपिंग रोधी शिक्षा, शिकायत निवारण और संरचित करियर बदलाव राह सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा। 

चर्चाओं का उद्देश्य खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया को कार्रवाई योग्य सुधारों में बदलना होगा। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘खिलाड़ी मंच से खिलाड़ी आयोग की भूमिका को मजबूत करने और भारतीय खेल के भीतर खिलाड़ी केंद्रित संचालन के विकास में सार्थक योगदान देने की उम्मीद है।'' आईओए ने कहा कि खिलाड़ी मंच सलाह-मशविरे से आगे बढ़कर यह पक्का करने की उसकी ठोस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि खिलाड़ी ऐसी नीति बनाने में सक्रिया और असरदार भूमिका निभाएं जो उनके करियर, कल्याण और भविष्य पर असर डालती हैं। 

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘‘भारत के खेल इतिहास में यह पहली बार है कि खिलाड़ियों को एक खास राष्ट्रीय मंच के जरिए एक साथ लाया जा रहा है जिससे कि वे सीधे संचालन पर असर डाल सकें। यह मंच खिलाड़ियों के नेतृत्व वाले सुधार, जवाबदेही और मिलकर फैसले लेने की दिशा में एक निर्णायक बदलाव का संकेत देता है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों की गरिमा, सुरक्षा और कल्याण की रक्षा किए बिना खेल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना नामुमकिन है। यह मंच यह साफ करता है कि खिलाड़ियों का कल्याण नीति के केंद्र में है।'' आईओए खिलाड़ी आयोग की अध्यक्ष एमसी मैरीकॉम ने कहा, ‘‘खिलाड़ी व्यवस्था को अंदर से जानते हैं। यह मंच हमें चुनौतियों और समाधानों के बारे में खुलकर बोलने और यह पक्का करने के लिए एक भरोसेमंद मंच देता है कि खिलाड़ियों के अनुभव संचालन व्यवस्था और सुधार में दिखें।'' आईओए की वार्षिक आम बैठक नौ जनवरी को अहमदाबाद में होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News