प्रधानमंत्री मोदी ने जापान में की ऑस्ट्रलियाई पीएम अल्बनीज से मुलाकात, दोनों देशों के रिश्ते बढ़ाने पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 08:20 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ तोक्यो में बैठक की, जिस दौरान दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों और विविध क्षेत्रों में भारत-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की राजकीय अंत्येष्टि में शामिल होने यहां आए थे।

अल्बनीज ने बैठक के बाद ट्वीट में कहा, ‘‘तोक्यो में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तथा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण संबंध पर चर्चा की।'' इस ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने लिखा, ‘‘तोक्यो में प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ उपयोगी बातचीत हुई। हम विविध क्षेत्रों में भारत-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी बढ़ाने के लिए करीबी रूप से काम करना जारी रखेंगे।'' दोनों नेताओं ने तोक्यो में मई में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News