प्रधानमंत्री मोदी ने बचाई कैमरामैन की जान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2016 - 06:26 PM (IST)

सनोसरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृहराज्य गुजरात में दो साल बाद जनसभा की। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने पेयजल एवं सिंचाई परियोजना का उद्धघाटन किया। इस दौरान उनकी सतर्कता ने कई पत्रकारों की जान बचाई। गुजरात के सीएम नितिन पटेल ने यह जानकारी दी।

महत्वाकांक्षी साउनी परियोजना के उद्घाटन के बाद एक कार्यक्रम के दौरान पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बांध से पानी निकालने के लिए बटन दबाने के बाद अजी-3 बांध के पानी की धारा की ओर देख रहे थे।पटेल ने कहा कि उन्होंने अचानक देखा कि कई कैमरामैन व छायाकार वहां बैठे हुए हैं, जहां से पानी गुजरने वाला है। कुछ समय बाद पानी की तेज धारा उन्हें बहा ले जा सकती है।
 
कार्यक्रम को कैमरे में कैद करने में व्यस्त कैमरामैन व छायाकार इस बात से अनजान थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने इशारों में उन लोगों को वहां से हटने के लिए कहा और तत्काल वे वहां से हट गए। पटेल ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री ने उन्हें सतर्क नहीं किया होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News