Gold Price: फिर हुई सोने की कीमतों में बढ़ोतरी, इस साल अब तक 13,386 रु. महंगा हुआ Gold

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज यानी 29 नवंबर को सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत 451 रुपये बढ़कर 76,738 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पहले 76,287 रुपये पर थी। इसी तरह, चांदी 1,346 रुपये बढ़कर 89,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

महानगरों में सोने की कीमत (22 कैरेट और 24 कैरेट)

शहर 22 कैरेट (10 ग्राम) 24 कैरेट (10 ग्राम)
दिल्ली ₹71,760 ₹78,260
मुंबई ₹71,600 ₹78,110
कोलकाता ₹71,600 ₹78,110
चेन्नई ₹71,600 ₹78,110
भोपाल ₹71,650 ₹78,160

साल 2024 में अब तक का प्रदर्शन

  • सोना: इस साल की शुरुआत में (1 जनवरी 2024) सोने की कीमत 63,352 रुपये थी। अब तक इसमें 13,386 रुपये की तेजी आई है।
  • चांदी: जनवरी में चांदी 73,395 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जो अब 89,250 रुपये पर पहुंच गई है, यानी इसमें 15,855 रुपये का उछाल दर्ज किया गया।

सोने-चांदी के रिकॉर्ड हाई

  • 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपये प्रति किलोग्राम का ऑल-टाइम हाई छुआ था।
  • 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड बनाया।

निवेशकों के लिए अहम जानकारी

सोने और चांदी के दामों में यह तेजी वैश्विक बाजार में हो रही हलचल और मांग में वृद्धि का नतीजा है। जानकारों का कहना है कि मौजूदा स्तर पर निवेशक सावधानी से फैसला लें, खासतौर पर लंबी अवधि के निवेश के लिए यह समय अच्छा माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News