आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, असमान पर पहुंचे टमाटर और आलू-प्याज के भाव

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2024 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं। राजधानी में रिटेल मार्केट में टमाटर 100 रुपए किलो और आलू 40 व प्याज 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, टमाटर की औसत कीमत 58.25 रुपये किलो है। हालांकि कई शहरों में दाम 130 रुपये तक पहुंच चुके हैं। व्यापारियों का कहना है कि गर्मी में बढ़ोतरी का पैदावार पर बुरा असर पड़ा है।

PunjabKesari

एनसीआर में मदर डेयरी के सफल स्टोर्स में टमाटर 75 रुपये किलो है, जबकि थोक बाजार में 50-60 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं ब्लिंकिट पर यह 100 रुपये में बिक रहा है। टमाटर व प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण वेजिटेरियन थाली महंगी हो गई है।

PunjabKesari
वार्षिक आधार पर टमाटर के दाम 30%, आलू के 59% और प्याज के 46% बढ़े हैं। मंथली 29%, आलू 9 %, प्याज 15%  महंगा हुआ है। इसके अलावा चावल 13% दाल 22% महंगी हुई है।


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News