Gold Crash 2025: खरीददारों को नहीं होगा विश्वास! अचानक सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 06:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: घरेलू वायदा बाज़ार में सोने और चांदी की कीमतों में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली। निवेशकों की सुरक्षित संपत्तियों से दूरी और वैश्विक जोखिम भावना में सुधार का सीधा असर सोने-चांदी की चमक पर पड़ा है।

MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स को लगा झटका
सोमवार, 12 मई 2025 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतों में 3,930 रुपये यानी लगभग 4% की तेज गिरावट आई। अब यह 92,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि दिन के कारोबार में यह एक समय 92,389 रुपये तक लुढ़क गया था। शुक्रवार के सेशन में सोने का बंद भाव 96,518 रुपये रहा था।

गिरावट की मुख्य वजहें – शांति और डॉलर की मजबूती
सोने की इस बड़ी गिरावट के पीछे मुख्य वजह रही वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों में नरमी। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक टैरिफ को लेकर हुए समझौते से बाज़ार में सकारात्मकता आई है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर की घोषणा ने भी निवेशकों को जोखिम लेने के लिए प्रेरित किया।

इसके साथ ही डॉलर इंडेक्स में मजबूती- जो अब 101.50 के ऊपर है—ने भी सोने पर दबाव डाला है। आम तौर पर जब डॉलर मजबूत होता है, तो सोने की मांग कमजोर पड़ती है क्योंकि यह अन्य मुद्राओं में महंगा हो जाता है।

चांदी ने भी दिखाया लाल निशान
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट आई है। MCX पर सिल्वर फ्यूचर्स 2,190 रुपये यानी 2.26% गिरकर 94,539 रुपये प्रति किलो पर आ गया। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 96,729 रुपये था।

आगे क्या? – जानिए एक्सपर्ट्स की राय
बाज़ार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतें अब 94,000 से 95,000 रुपये के दायरे में मज़बूत रेजिस्टेंस का सामना कर सकती हैं। अगर वैश्विक स्तर पर जोखिम भावना स्थिर बनी रहती है, तो भाव 90,000 रुपये तक भी लुढ़क सकते हैं। इसलिए फिलहाल निवेशकों को सतर्क रहने और बड़े सौदों से पहले बाज़ार की दिशा पर नज़र रखने की सलाह दी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News