राष्ट्रपति चुनावः इस बार खास पेन से की जाएगी वाेटिंग!

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय गणतंत्र के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का चुनाव इस बार बैलेट पेपर से होगा। सांसद और विधायक बैलेट पेपर पर सही का निशान लगा कर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के लिए निर्वाचन आयोग मतदाताओं को एक विशेष पेन देगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मतदान के लिए आयोग खास तरह का पेन उपलब्ध कराएगा। जब मत पत्र दिया जाएगा तो नामित अधिकारी मतदान केंद्र में मतदाताओं को यह पेन देंगे। मतदाताओं को इस विशेष पेन से ही वोट देना होगा ना कि किसी दूसरे पेन से। किसी दूसरे पेन से वोट देने पर वोट को अमान्य घोषित किया जा सकता है।’

क्या है इस फैसले की वजह?
भविष्य में चुनावों में ऐसे विवादों को दोहराने से बचने के तरीकों का सुझाव देने वाली चुनाव समिति द्वारा गठित कार्यकारी समूह की अनुशंसाओं के आधार पर विशेष पेन इस्तेमाल करने का फैसला लिया गया है। गलत पेन से किए गए 12 वोटों को अमान्य घोषित कर दिया गया था, जिसके कारण कांग्रेस के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवार आर के आनंद को मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा से हार का सामना करना पड़ा था। निर्वाचन आयोग ने एकरूपता और मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए वोट देने के लिए बैंगनी पेन का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News