जानिए, रिटायर होने के बाद कहां रहेंगे प्रणब मुखर्जी और क्या मिलेंगी सुविधाएं

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 01:11 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद आज साफ हो जाएगा कि भारत का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। वहीं मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म होने वाला है और 25 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। ऐसे में अब यह सवाल सभी के जेहन में होगा कि कार्यकाल के खत्म हो जाने के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कहां रहेंगे और उनकी उनकी तनख्वाह कितनी होगी। 

प्रणब मुखर्जी को मिलेंगे 75 हजार प्रति महीना
राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रणब मुखर्जी का आवास 10, राजाजी मार्ग होगा। यह बंगला हजार वर्ग फीट में बना हुआ है। पहले इस बंगले में संस्कृति मंत्री महेश शर्मा रहते थे। लेकिन अब इसमें प्रणब मुखर्जी रहेंगे। उन्हीं की जरुरतों के हिसाब से इस बंगले में बदलाव भी किये जा रहे हैं। बंगले में रंग रोगन और जरुरी बदलाव का काम तकरीबन पूरा कर लिया है।  इसके साथ ही प्रणब मुखर्जी को 75 हजार प्रति महीनें की पेंशन मिलेगी। राष्ट्रपति रहने के दौरान उन्हें डेढ़ लाख रुपए मिलते हैं।  राष्ट्रपति भवन में लगभग 200 लोगों का स्टाफ होता है। वहीं प्रणब मुर्खजी के पूर्व राष्ट्रपति होने पर भी उनके स्टाफ में कई लोग मौजूद रहेंगे। उनके सेक्रेटरी स्टाफ में एक निजी सचिव, एक अतिरिक्त निजी सचिव, एक पर्सनल असिस्टेंट और दो प्यून होंगे।  प्रणब मुखर्जी को ताउम्र मुफ्त मेडिकल सुविधा के साथ ट्रेन और प्लेन में वह मुफ्त सफर भी कर सकेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News