जानिए, PM मोदी ने क्या कह कर खारिज किए सुषमा, राजनाथ के नाम?

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर लगाई जा रही अटकलाें पर अाखिर विराम लग गया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा की है। खबराें की मानें ताे पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक में यह कहकर एक झटके में राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा, वेंकैया नायडू और गहलोत इत्यादि का नाम खारिज कर दिया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए वो उनमें से किसी को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर खोना नहीं चाहते। 

'विपक्षी दलों को फोन कर दी सूचना'
शाह ने जब संसदीय बोर्ड की बैठक में रामनाथ कोविंद के नाम की उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की तो सभी ने उसका समर्थन किया। पीएम मोदी और शाह ने यह भी तय किया कि विपक्षी दलों को कोविंद के बीजेपी उम्मीदवार चुने जाने की खबर मीडिया से नहीं मिलनी चाहिए। इसीलिए खुद पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेताओं ने फोन करके सभी विपक्षी दलों को पार्टी के इस फैसले की सूचना दी। विपक्ष काे अंत तक इस बात की भनक नहीं लगी कि सत्ताधारी पार्टी किसे देश का अगला राष्ट्रपति बनाने का इरादा रखती है। राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होगा और नतीजा 20 जुलाई को आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News