राष्ट्रपति चुनावः जब पीएम मोदी ने पूछा सोनिया गांधी से हालचाल

Monday, Jul 17, 2017 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के गौ रक्षकों, कश्मीर, चीन के साथ गतिरोध जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद के मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं के पास जाकर उनका हालचाल पूछा। आज लोकसभा की बैठक शुरू होने से कुछ पहले प्रधानमंत्री विपक्षी सदस्यों की सीट की आेर भी गए। इससे पहले वे मुरली मनोहर जोशी, रामविलास पासवान के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं से मिले। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार के साथ विपक्षी सदस्यों की सीट की आेर भी गए और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव का कुशलक्षेम पूछा।

उन्होंने खडगे और मुलायम से कुछ पल बातचीत की और हालचाल पूछा। मोदी ने अन्नाद्रमुक नेता और लोकसभा उपाध्यक्ष एम.थम्बीदुरई से बात की और फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भर्तृहरि माहताब का अभिवादन किया। सदन दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद प्रधानमंत्री को भाजपा के अनेक संसदों से बात करते देखा गया।

Advertising

Related News

''बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ झारखंड के लिए बड़ा खतरा'', जमशेदपुर रैली में बोले पीएम मोदी

'अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार ने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ भय और अराजकता दी', पीएम मोदी का जोरदार हमला

''देशभर के आदिवासी भाई-बहनों के लिए पीएम जनमन योजना चलाई जा रही'', जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने की इस खिलाड़ी के संघर्ष की सराहना, कहा - आप कई लोगों को प्रेरित कर सकती हो

''भारत आने का यह सही समय'', वैश्विक सेमीकंडक्टर नेताओं से बोले पीएम मोदी

राहुल गांधी बोले- हमारी लड़ाई PM मोदी की सोच से है

''95 दिन बीत चुके, ढुलमुल है आपकी गठबंधन सरकार'', मोदी सरकार के 100 दिन के एजेंडे की खरगे ने आलोचना की

SEMICON-2024: पीएम मोदी बोले- हमारा सपना है, दुनिया के हर डिवाइस में लगे भारत में बनी चिप

इस राज्य को मिली छह वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, पीएम मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबकर हुई थी 8 लोगों की मौत, अब पीएम मोदी परिजनों को देंगे 2-2 लाख