राष्ट्रपति पुलिस और अर्धसैनिक बलों के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अगले हफ्ते नेशनल पुलिस मेमोरियल के दौरे के दौरान 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों सहित ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस और अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। 

कोविंद इस दौरान दिवंगत सुरक्षा बलों को श्रद्धांजलि देंगे और स्मारक पर नौ अप्रैल को पुष्प चक्र अर्पित करेंगे। इस दिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का वार्षिक ‘‘वीरता दिवस’’ मनाया जाता है। नेशनल पुलिस मेमोरियल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 21 अक्टूबर को जनता को सर्मिपत किया था। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित इस स्मारक पर पहली बार राष्ट्रपति जाएंगे।     
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News