राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरा आज

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 01:40 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद 04 मार्च की सुबह वायु सेना स्टेशन, हकीमपेट और वायु सेना स्टेशन, सुलुर में 5 बेस रिपेयर डिपो को ‘प्रेसिडेंट्स कलर’ भेंट करेंगे।

कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति उसी शाम को कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र का दौरा करेंगे। 

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और करीब पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति का शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि पर्व में भाग लेने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का आयोजन शाम छह बजे से साढ़े आठ बजे के बीच होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News