राष्ट्रपति कोविंद ने देश के पांच राज्यों में नियुक्त किए नए गवर्नर

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 10:49 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के पांच राज्य मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और बिहार में नए राज्यपालों की नियुक्ति की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक को बिहार और अंडमान निकोबार के उपराज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। 

 राष्ट्रपति भवन की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने एडमिरल (सेवानिवृत्त) देवेंद्र कुमार जोशी को अंडमान निकोबार का उपराज्यपाल नियुक्त किया है जो प्रोफेसर मुखी का स्थान लेंगे।  

राष्ट्रपति ने ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा को अरुणाचल, बनवारी लाल पुरोहित को तमिलनाडु और श्री गंगा प्रसाद को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया।  इन सभी की नियुक्तियां कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News