राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर दीं शुभकामनाएं

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं, अपने संदेश में उन्होंने कहा कि 'गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के प्रतीक भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का यह पर्व उत्साह, उमंग और उल्लास का त्योहार है। यह त्योहार मिल-जुलकर काम करने का संदेश देता है और हमें जीवन में विनम्र बने रहने तथा समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने की प्रेरणा भी देता है।भगवान श्री गणेश बाधाओं को दूर करने में मदद करें ताकि हम एक विकसित राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News