USA जाने की कर रहे हैं तैयारी, यहां जाने कैसे मिलेगा VISA, क्या है पूरा प्रोसेस

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिनों की यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। यहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से महत्वपूर्ण मुलाकात करेंगे, जिसमें कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के मुद्दे पर भी बात कर सकते हैं, क्योंकि अमेरिका में लाखों भारतीय रहते हैं। हर साल कई भारतीय नौकरी या बिजनेस के लिए अमेरिका जाते हैं। अगर आप भी नौकरी या बिजनेस के लिए अमेरिका जाने का सोच रहे हैं, तो हम यहां अमेरिकी वीजा अप्लिकेशन का पूरा प्रोसेस बताएंगे।

PunjabKesari

अमेरिकी वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले, आपके पास एक वैलिड पासपोर्ट होना जरूरी है। आपका पासपोर्ट उस समय से कम से कम 6 महीने ज्यादा वैलिड होना चाहिए, जितने समय के लिए आप अमेरिका में रहना चाहते हैं। अगर पासपोर्ट की वैलिडिटी कम है, तो आपको नया पासपोर्ट बनवाना होगा। अमेरिका के नॉन-इमिग्रेंट वीजा के लिए आपको https://ceac.state.gov/genniv/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म में पूछे गए सवालों का सही जवाब देना बहुत जरूरी है।

वीजा इंटरव्यू के लिए आपको पासपोर्ट, DS-160 कंफर्मेशन पेज, सफेद बैकग्राउंड वाली 5×5 cm की फोटो, पेमेंट प्रूफ, स्पॉन्सर लेटर, बर्थ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट जैसी जरूरी चीजें लेनी होंगी। वीजा इंटरव्यू के लिए आपको पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी। इंटरव्यू अमेरिकी एम्बेसी में होगा, और आपको सभी दस्तावेज़ साथ लेकर जाना होगा। इंटरव्यू में अधिकारी आपके दस्तावेज़ और आपके जवाबों के आधार पर यह तय करेंगे कि आप वीजा के लिए योग्य हैं या नहीं। अगर आपका वीजा मंजूर हो जाता है, तो आपको अपने पासपोर्ट और वीजा को कलेक्ट करने के लिए फिर से एम्बेसी जाना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News