नहीं लग रहा Visa तो इन मंदिरों में मांगें मन्नत, Abroad जाने की राह बनेगी आसान, इच्छा पूरी करेंगे भगवान!

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 11:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत में कई ऐसे मंदिर और गुरुद्वारे हैं जहां भक्त वीजा पाने के लिए मन्नत मांगने जाते हैं। विदेश जाने की इच्छा पूरी करने के लिए लोग भगवान के सामने अपना पासपोर्ट रखते हैं हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और कई तरह के अनुष्ठान करते हैं। इस दौरान वे मन्नत मांगते हैं कि भगवान उनकी विदेश जाने की इच्छा पूरी करें। हाल ही में एच-1बी वीजा कार्यक्रम और अमेरिका में वीजा प्राप्त करने के नियमों में अनिश्चितता के कारण ऐसे मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ गई है।

 

यह भी पढ़ें: REEL की आदत, मौत को दावत देते शख्स का Video वायरल, Likes के लिए जोखिम में डाली जान!

 

गुजरात का ‘वीजा हनुमान मंदिर’

गुजरात के अहमदाबाद स्थित हनुमान मंदिर को ‘वीजा हनुमान’ के नाम से जाना जाता है। यहां भक्त भगवान हनुमान के सामने अपना पासपोर्ट रखते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। मंदिर के पुजारी विजय भट्ट बताते हैं कि यहां आने से भक्तों की मन्नत पूरी होती है। भक्त नंगे पांव 108 परिक्रमा करते हैं और विदेश जाने की मन्नत मांगते हैं। मंदिर में भीड़ लगातार बढ़ रही है खासकर जब से अमेरिका के वीजा नियमों में बदलाव हुए हैं।

PunjabKesari

 

पंजाब के ‘हवाई जहाज गुरुद्वारा’

पंजाब के जालंधर जिले में स्थित शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा को हवाई जहाज गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है। यह गुरुद्वारा हवाई जहाजों के खिलौनों से भरा हुआ है। यहां लोग अमेरिका जाने के लिए मन्नत मांगते हैं। श्रद्धालु हवाई जहाज के खिलौने चढ़ाते हैं और वीजा मिलने की प्रार्थना करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां अमेरिका जाने के इच्छुक लोग, चाहे वो छात्र हों, कामकाजी पेशेवर हों या परिवार हो रोजाना आते हैं।

PunjabKesari

 

तेलंगाना और दिल्ली में भी वीजा के लिए मंदिर

तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर में भी विदेश जाने के इच्छुक भक्त आते हैं। यहां हर दिन करीब 1,000 भक्त आते हैं और विदेश जाने की मन्नत मांगते हैं। भक्तों का मानना है कि यहां आने से उनकी विदेश यात्रा की इच्छा पूरी हो जाती है। दिल्ली में भी वीजा देवता के नाम से दो प्रमुख मंदिर हैं। एक मंदिर दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में स्थित श्री सिद्धि पीठ चमत्कारी हनुमान मंदिर है जहां भक्त वीजा पाने के लिए विशेष अनुष्ठान करते हैं। इस मंदिर में मांस, प्याज और लहसुन का त्याग करके भक्त 41 दिन तक पूजा करते हैं। इसके अलावा कनॉट प्लेस में स्थित बाबा खड़क सिंह मार्ग पर भी एक वीजा हनुमान मंदिर है जहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है।

PunjabKesari

 

वीजा के लिए प्रार्थना करने वाले मंदिर

चेन्नई में स्थित श्री लक्ष्मी वीजा गणपति मंदिर भी एक ऐसा मंदिर है जहां लोग अगरबत्ती और पासपोर्ट लेकर वीजा पाने के लिए प्रार्थना करने आते हैं। मंदिर की मान्यता है कि यहां आने से विदेश जाने की इच्छा पूरी हो जाती है।

PunjabKesari

 

इस प्रकार भारत के विभिन्न हिस्सों में ऐसे कई मंदिर और गुरुद्वारे हैं जहां लोग वीजा पाने के लिए भगवान से मन्नत मांगते हैं और अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए अनुष्ठान करते हैं। विशेष रूप से अमेरिका जाने की इच्छा रखने वाले लोग इन स्थानों पर अधिक संख्या में आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News