क्या सच में प्रेमानंद जी महाराज बीमार हुए? जानिए पूरी सच्चाई

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत बाबा प्रेमानंद दास महाराज जी की शनिवार को तबियत खराब होने खबर सोशल मीडिया पर सामने आई, हालाकि कुछ ही समय में उनके जनसंपर्क अधिकारी बीनू राजपूत ने महाराज जी के बीमार होने की खबर फैलने के बाद बयान जारी किया है, विनू राजपूत ने जानकारी साझा करते है करते हुए कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं।

क्या प्रेमानंद की तबीयत बिगड़ी?

शनिवार को सोशल मीडिया पर एक खबर फैली कि प्रेमानंद जी महाराज अपनी बड़ी संख्या में भक्तों के साथ गोवर्धन परिक्रमा के लिए गए थे। परिक्रमा के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर वह तुरंत आश्रम लौट आए। परिक्रमा के बीच में ही उन्होंने रुकने का निर्णय लिया, क्योंकि उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी। लेकिन इस खबर के बाद उनके जनसंपर्क अधिकारी बीनू राजपूत ने महाराज जी के बीमार होने की खबर फैलने के बाद बयान जारी किया है। विनू राजपूत ने जानकारी साझा करते है करते हुए कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें: पिता ने सिलेंडर बेचकर पढ़ाया, फिर उसी सिलेंडर के साथ डिग्री लेने पहुंचा बेटा, इमोशनल कर देगा ये VIDEO

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: पापा दूल्हे को कोने में ले गए, वापस लौटते ही दुल्हन ने तोड़ दी शादी, वजह जान लोग हो गए हैरान

PunjabKesari

कृष्ण भक्ति के अद्वितीय संत बाबा प्रेमानंद

बाबा प्रेमानंद दास महाराज जी श्री कृष्ण भक्ति के महान संत हैं, जिन्होंने अपनी साधना और उपदेशों के माध्यम से लाखों लोगों को भगवान श्री कृष्ण के प्रति सच्ची भक्ति का मार्ग दिखाया है। उनका जीवन और उनके उपदेश भक्तों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहे हैं। उन्होंने भक्ति मार्ग अपनाकर लोगों को भगवान के साथ गहरे संबंध में रहने की प्रेरणा दी है।

PunjabKesari

देश-विदेश से आते हैं भक्त

प्रेमानंद महाराज जी के सत्संग और उपदेश सुनने के लिए मथुरा-वृंदावन में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं। उनका जीवन और उनकी साधना किसी भी व्यक्ति को भगवान की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करती है। उनके दर्शन और आशीर्वाद के लिए भक्तों का यह उत्साह और श्रद्धा निरंतर बढ़ती जा रही है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News