प्रशांत किशोर की आय पर खुलासा: 11 करोड़ सिर्फ 2 घंटे की सलाह के लिए!
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 03:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (पीके) ने अपनी कमाई और फंडिंग को लेकर उठ रहे सवालों का बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से अब तक उनके खातों में कुल ₹241 करोड़ रुपये फीस के रूप में जमा हुए हैं। पीके ने यह भी बताया कि उनका उद्देश्य बिहार से पैसा कमाना नहीं बल्कि राज्य के सुधार के लिए काम करना है।
चौंकाने वाली फीस का उदाहरण
पीके ने बताया कि एक सलाह के लिए उन्होंने ₹11 करोड़ रुपये चार्ज किए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नवयुगा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी ने उनसे केवल 2 घंटे की सलाह ली थी, जिसके लिए ₹11 करोड़ का भुगतान किया गया। "यह पेशेवर सेवाओं का मूल्य है, जो मैं अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर लेता हूं," उन्होंने कहा।
टैक्स और दान का पूरा हिसाब
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी आय पर टैक्स और दान दोनों किया है। उन्होंने बताया:
-
कुल आय ₹241 करोड़ में से ₹30 करोड़ GST के रूप में जमा किए गए
-
₹20 करोड़ इनकम टैक्स के रूप में सरकार को दिए गए
-
व्यक्तिगत पैसे से ₹98 करोड़ दान किए गए, जो जन सुराज के कामों में इस्तेमाल हो रहे हैं।
पीके ने कहा, "मैं जिम्मेदार नागरिक की तरह अपनी जिम्मेदारियां निभाता हूं और बिहार सुधार के लिए पैसा खर्च करता रहूंगा।"
विरोधियों को जवाब
उन्होंने कहा कि यह खुलासा उन लोगों को जवाब देने के लिए किया गया है, जो लगातार उनकी कमाई पर सवाल उठाते रहे। पीके ने स्पष्ट किया, "मेरा उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि राज्य में सुधार करना है। मैं अपना सारा पैसा इसी दिशा में खर्च कर दूंगा।"