SC के 1 रुपए जुर्माने के बाद बोले प्रशांत भूषण- अब ट्वीट ध्यान से करूंगा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 09:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक ट्वीट करने के कारण आपराधिक अवमानना के दोषी अधिवक्ता प्रशांत भूषण को सोमवार को सजा सुनाते हुए उन पर एक रुपए का सांकेतिक जुर्माना लगाया। कोर्ट ने कहा कि भूषण ने न्याय के प्रशासन की संस्था की प्रतिष्ठा को कलंकित करने का प्रयास किया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह कोई कठोर दंड देने की बजाए उदारता दिखाते हुए भूषण पर एक रुपए का सांकेतिक जुर्माना लगा रही है। वहीं कोर्ट की सजा के बाद भूषण ने कहा कि मैं इस आदेश का सम्मान करते हुए जुर्माने का भुगतान करुंगा। साथ ही भूषण ने कहा कि वह अब ट्वीट ध्यान से करेंगे लेकिन गलत के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगे।

 

भूषण ने कहा कि अदालत के एक अधिकारी के रूप में बोलना मेरा कर्तव्य है और अदालत के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जब अदालत कोई गलती करती है तो इसे इंगित नहीं किया जाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि अब मैं अपने ट्वीट में थोड़ा अधिक सावधान हो जाऊं, लेकिन मुझे निश्चित रूप से अपने मन की बात बोलनी होगी, जब भी देखूंगा कि कुछ अन्याय हो रहा है या संस्थाएं ठीक से काम नहीं कर रही तो आवाज उठाऊंगा। बता दें कि कोर्ट ने भूषण को न्यायालय की अवमानना का दोषी माना है और सोमवार को उन पर एक रुपए का जुर्माना लगाने संबंधी आदेश दिया है। ऐसा न करने पर भूषण को तीन महीने की जेल और तीन साल तक उनके वकालत करने पर प्रतिबंध लगाने का भी आदेश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News