Punjab Election: कांग्रेसी होर्डिंग्स पर प्रणब की फोटो से राष्ट्रपति भवन नाराज, EC को लिखा पत्र

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2017 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा चुनाव में तैयारियां जोरों पर हैं। नेता वोटरों को लुभाने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं कुछ होर्डिंग्स पर इन दिनों राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीर भी दिख रही है जिसके खिलाफ राष्ट्रपति भवन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। शनिवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से चुनाव आयोग को इस सिलसिले में लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आयोग यह सुनिश्चत करे कि राष्ट्रपति की निष्पक्षता का हनन किसी हाल में न हो। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को लिखे गए पत्र में राष्ट्रपति की सेक्रटरी ओमिता पॉल ने कुछ अखबारों में छपी खबरों का हवाला दिया है।

इन खबरों में बताया गया है कि कांग्रेस के कुछ पोस्टरों में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तस्वीर देखने को मिली है जिसपर आयोग की भी नजर है। पत्र में पॉल ने लिखा कि लुधियाना में एक राजनीतिक दल के होर्डिंग में अन्य नेताओं के साथ राष्ट्रपति की तस्वीर देखी गई है जिसकी जांच लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों को कभी भी राष्ट्रपति को सियासी मकसद से किसी सियासी दल से जोड़ने की कोशिश से बचना चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News