Vice President Election के बीच प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान - ''INDIA'' गठबंधन के सांसद करेंगे क्रॉस वोटिंग!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद परिसर में उपराष्ट्रपति के लिए मतदान शुरु हो चुका है। इस चुनाव में NDAऔर INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी आमने- सामने उतरे हैं। इस बीच एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने दावा किया है कि विपक्ष के कुछ सांसद भी अंतरात्मा की आवाज सुनकर एनडीए उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं।
प्रफुल्ल पटेल और अनुप्रिया पटेल का बड़ा दावा
अजित पवार की पार्टी एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग के संकेत दिए हैं। मीडिया एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सी.पी. राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार हैं और बहुत अच्छे वोटों से जीतने वाले हैं। वोटों के मामले में इंडिया गठबंधन के बहुत सारे सांसद हमसे कह रहे हैं कि हम क्यों फिजूल में चुनाव लड़ रहे हैं। हम भी सी.पी. राधाकृष्णन को वोट देने वाले हैं।"
इसी तरह केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी विपक्ष की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा,"अगर नंबर गेम को देखें तो एक तरफ 445 (एनडीए) है और दूसरी तरफ 320 (इंडिया गठबंधन) है। बहुत बड़ा अंतर है। एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की जीत तय है, इसमें कोई शक नहीं है। हमें लगता है कि विपक्ष के कुछ सदस्य अंतरात्मा की आवाज सुनकर शायद हमारे पक्ष में आ जाएं।"
गिरिराज सिंह ने बताया जीत निश्चित
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने भी सी.पी. राधाकृष्णन की जीत को निश्चित बताया। उन्होंने कहा,"जैसे सूरज का पूर्व में उगना और पश्चिम में डूबना तय है, वैसे ही सी.पी. राधाकृष्णन का जीतना भी तय है। वह भारी मतों से जीतेंगे।"
आज ही आएंगे नतीजे
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी और मंगलवार (9 सितंबर) शाम को ही चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से दिए गए इस्तीफे के बाद हो रहा है। उनका कार्यकाल अभी 2 साल बचा हुआ था।