प्रधान ने दुबई में फंसे उड़िया लोगों की रिहाई के लिए जयशंकर से मांगी मदद

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 10:37 PM (IST)

भुवनेश्वरः केंद्रीय पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दुबई में फंसे ओडिशा के 10 लोगों की रिहाई के लिए गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के हस्तक्षेप की मांग की है।
PunjabKesari
प्रधान ने जयशंकर को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें 30 मई को दुबई में फंसे कुछ उड़िया लोगों को लेकर आई एक खबर के बारे में पता चला और आगे की छानबीन में यह पता चला कि एक कंपनी में काम करने वाले दस लोगों को सज्जा, शारजाह में बंदी बनाकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों ने एक महीने पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने अपनी तत्काल निकासी के लिए मदद मांगी थी।

प्रधान ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘उन्होंने एक महीने पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें उनकों वहां से तत्काल निकाले जाने के लिए मदद मांगी गई थी और उनके मोबाइल फोन अब निष्क्रिय कर दिए गए हैं।'' प्रधान ने कहा, ‘‘मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, मैं मानवीय आधार पर इन लोगों की जल्द रिहाई के लिए आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप के लिए आपसे अनुरोध करता हूं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News