Govt की इस स्कीम से हो जायेंगे मालामाल, हर महीने हजारों का फायदा, लाखों लोगों के घरों का बिजली बिल जीरो

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत सरकार ने हाल ही में एक नई योजना शुरू की है जो लोगों को गर्मियों के मौसम में राहत देने के साथ-साथ उनके बिजली बिल को भी कम करने में मदद कर रही है। गर्मी के मौसम में एसी और कूलर के इस्तेमाल से बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी हो जाती है लेकिन अब इस समस्या का समाधान प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के रूप में सामने आया है।

 

PunjabKesari

 

घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल करवाती है सरकार

इस योजना के तहत सरकार लोगों के घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल करवाती है जिससे उनका बिजली बिल जीरो हो जाता है। इसके अलावा यह योजना लोगों को अतिरिक्त कमाई का मौका भी देती है। अब तक इस योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने घरों में सोलर पैनल लगवाए हैं और उनका बिजली बिल जीरो कर दिया है। सरकार का लक्ष्य इस योजना के माध्यम से एक करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाना है।

 

यह भी पढ़ें: एक अंडा और कीमत हज़ारों रुपये! Elon Musk के पास भी नहीं ऐसा अंडा, जानें क्या है इसकी खासियत?

 

हर महीने 15,000 रुपये तक की कमाई

इस योजना के जरिए लोग न केवल अपने घर का बिजली बिल बचा सकते हैं बल्कि अगर वे ज्यादा बिजली पैदा करते हैं तो हर महीने 15,000 रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप 20 किलोवाट का सोलर पैनल इंस्टॉल करवाते हैं और दिन में 100 यूनिट बिजली पैदा करते हैं तो आप महीने में 3000 यूनिट बिजली बेचकर 15,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

यह योजना सस्ती और साफ-सुथरी ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देती है और अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने घर में सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News