सोशल मीडिया में विमर्श की दिशा मोड़ने की है ताकत: अमित शाह

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 12:00 AM (IST)

पुणे: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि सोशल मीडिया विमर्श की दिशा बदल सकता है और उन्होंने पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों से 2019 के आम चुनाव से पहले उपयुक्त आंकड़ों के साथ विपक्ष का मुकाबला करने का आह्वान किया। 

शहर के दक्कन क्षेत्र के भाजपा के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि भाजपा का ‘ स्वर्णकाल ’ अभी आना बाकी है क्योंकि दक्षिणी राज्यों एवं पश्चिम बंगाल में अब भी भाजपा के खाते में नहीं हैं। इस बैठक में शामिल होने वाले एक स्वयंसेवक ने कहा, ‘‘ अमितजी ने सोशल मीडिया के स्वयंसेवकों से 2019 के आम चुनाव के लिए कमर कस लेने को कहा है। उन्होंने हमसे विपक्ष का मुकाबला करने के लिए उपयुक्त आंकड़ों की जानकारी जुटाते रहने पर ध्यान देने को कहा है। ’’ 
PunjabKesari
उसने कहा कि शाह ने स्वयंसेवकों से सभी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के कामकाज का तुलनात्मक विश्लेषण करने और उसे आम लोगों तक ले जाने को कहा। उसने अमित शाह का हवाला देते हुए कहा, ‘‘यदि राकांपा प्रमुख शरद यादव किसानों की बात करते हैं तो हमें आंकड़ों के साथ करना चाहिए कि आपके कार्यकाल में इतने किसानों ने आत्महत्या की, जबकि फड़णवीस सरकार में किसानों की आत्महत्याओं में 35 फीसद गिरावट आई।’’ इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया।      
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News