दावोस में छाए पीएम मोदी, सिर चढ़ बोल रहा उनका जादू

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दावोस (स्विट्जरलैंड) के लिए रवाना हो चुके हैं। मोदी यहां मंगलवार को विश्व आर्थिक मंच (WEF) के कार्यक्रम में शामिल होंगे और उद्घाटन भाषण देंगे। यह भारत के लिए बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री 20 साल बाद दावोस बैठक में भाग ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर के अन्य नेताओं के साथ डब्ल्यूईएफ को संबोधित करेंगे। वहीं मोदी दावोस में खासे छाए हुए। उनके स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगे हुए हैं। वहां के लोग खासकर उद्योगपति मोदी से मिलने को लेकर खासे उत्साहित हैं।

प्रधानमंत्री का वैश्विक सीईओ के साथ रात्रिभोज का कार्यक्रम है। बता दें कि मोदी के साथ मोदी के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दावोस गया है। इनमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, धर्मेंद्र प्रधान, जितेंद्र सिंह और एम.जे. अकबर शामिल हैं। इसके अलावा कॉर्पोरेट जगत के कई लोग भी दावोस गए हैं। उद्योग इकाई सीआईआई के नेतृत्व में सीईओ प्रतिनिधिमंडल में मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, अजीम प्रेमजी, राहुल बजाज, एन चंद्रशेखरन, चंदा कोचर, उदय कोटक और अजय सिंह समेत अन्य लोग शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News