Post Office Timings: डाकघरों में अब 24 घंटे करा सकेंगे रजिस्ट्री, जानें अपने शहर के नए टाइमिंग!

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 03:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए डाक विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अब उत्तर प्रदेश के एटा और कासगंज जिलों के कुछ प्रमुख डाकघरों में बुकिंग काउंटर के समय में बदलाव किया गया है। सबसे बड़ी राहत एटा के Main Post Office के ग्राहकों को मिली है, जहाँ अब रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल जैसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

डाक विभाग ने ग्राहकों की बढ़ती मांग और डाकघरों में लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए यह व्यवस्था अस्थाई रूप से लागू की है। विभाग का मानना है कि इस बदलाव से ग्राहकों को न केवल अधिक समय तक सेवाओं का लाभ मिलेगा, बल्कि डाकघरों की कार्यक्षमता और गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।

PunjabKesari

मेन डाकघर एटा में 24 घंटे बुकिंग

एटा के मेन डाकघर में अब तीन शिफ्टों में कर्मचारी काम करेंगे ताकि ग्राहक दिन या रात किसी भी समय अपनी बुकिंग करा सकें।

शिफ्ट

समय

पहली शिफ्ट

रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक

दूसरी शिफ्ट

सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक (16:00 बजे)

तीसरी शिफ्ट

शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक (16:00 से 24:00 बजे)

ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2025 Date: नोट कर लें भाई दूज 2025 की सही तारीख और तिलक का महाशुभ मुहूर्त

 

इस सुविधा के शुरू होने से ग्राहक अब स्पीड पोस्ट, पार्सल, रजिस्ट्री और अन्य डाक सेवाओं का लाभ किसी भी समय उठा सकेंगे।

PunjabKesari

अन्य उप-डाकघरों के समय में भी बदलाव

प्रधान डाकघर के अलावा मंडल के चार अन्य उप-डाकघरों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। जलेसर, अलीगंज, कासगंज और सोरों उपडाकघर में समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक (पहले यह 9 बजे से 3:30 बजे तक था)। गंजडुंडवारा उपडाकघर में नया समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक।

एटा मंडल के अधीक्षक सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि यह परिवर्तन ग्राहकों की सुविधाओं के अनुरूप किया गया है ताकि लोग डाक विभाग की सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News