Post Office Schemes: निवेश की चिंता खत्म! पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीमें जो आपके पैसों को बना सकती हैं दोगुना
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बढ़ती आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सही निवेश योजना चुनना हर व्यक्ति के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स निवेशकों के बीच फिर से लोकप्रिय हो रही हैं, क्योंकि ये न सिर्फ पैसे को सुरक्षित रखती हैं बल्कि सुनिश्चित और आकर्षक रिटर्न भी देती हैं। आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की टॉप 5 बचत योजनाओं के बारे में, जो आपके निवेश को सुरक्षित और लाभकारी बना सकती हैं।
किसान विकास पत्र (KVP)
भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 1988 को शुरू की गई किसान विकास पत्र योजना में निवेश लगभग 9 साल 7 महीने में दोगुना हो सकता है। यह योजना वयस्क या नाबालिग के नाम से खरीदी जा सकती है और दो वयस्क मिलकर भी निवेश कर सकते हैं।
फायदे:-
- 7.5% वार्षिक ब्याज दर।
- निवेश की राशि 115 महीनों में दोगुनी हो सकती है।
- कोई अधिकतम निवेश सीमा नहीं।
- डाकघर और अधिकृत बैंक दोनों में निवेश की सुविधा।
- खाते को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति या डाकघर से दूसरे डाकघर में स्थानांतरित किया जा सकता है।
- निवेश की तिथि से ढाई साल बाद राशि निकाली जा सकती है।
सुकन्या समृद्धि खाता
यह योजना खासतौर पर लड़कियों के भविष्य के लिए बनाई गई है, जिसमें 8.2% सालाना ब्याज मिलता है। ब्याज सालाना जोड़-तोड़ के आधार पर दिया जाता है। इसमें न्यूनतम 250 रुपये से खाता खोला जा सकता है और अधिकतम 15 लाख रुपये सालाना निवेश किए जा सकते हैं।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
PPF एक लंबी अवधि की निवेश योजना है जो पूरी तरह सुरक्षित है और टैक्स छूट का लाभ भी देती है। इस योजना में 7.1% वार्षिक ब्याज दर मिलती है। इसमें सालाना अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश संभव है। ध्यान रखें कि यदि एक साल में कम से कम 500 रुपये का निवेश नहीं किया गया तो खाता बंद हो सकता है, जिसे जुर्माने के बाद फिर से सक्रिय किया जा सकता है। इसके अलावा, इस योजना में लोन सुविधा भी उपलब्ध है।
राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता
यह योजना छोटे और मध्यम निवेशकों के लिए उपयुक्त है, जिससे वे मासिक बचत कर अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसमें 6.7% का निश्चित ब्याज मिलता है और आप मात्र 100 रुपये प्रति माह से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह खाता एक वयस्क या दो वयस्क मिलकर खोल सकते हैं।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र भी डाकघरों द्वारा उपलब्ध एक लोकप्रिय योजना है, जिसमें निवेशकों को 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ सुरक्षित और निश्चित आय मिलती है। NSC पर अर्जित ब्याज पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर छूट भी मिलती है।