Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, हर महीने मिलेंगे 61,000 रुपये

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अगर आप सुरक्षित और टैक्स-फ्री रिटायरमेंट प्लान की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की यह सरकारी योजना आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में एक तय रणनीति के तहत निवेश कर आप न सिर्फ 1 करोड़ रुपये से अधिक का फंड बना सकते हैं, बल्कि इस रकम से हर महीने 61,000 रुपये तक की आय भी पा सकते हैं वो भी बिना मूलधन को खर्च किए।

क्या है PPF योजना?

PPF एक लॉन्ग टर्म निवेश योजना है, जिसमें निवेशक को सालाना 7.1% की ब्याज दर मिलती है। यह योजना आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट भी देती है। इसका न्यूनतम निवेश 500 रुपये सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना है। इस योजना की मूल अवधि 15 साल की होती है, जिसे 5-5 साल के ब्लॉक में दो बार बढ़ाया जा सकता है। यानी आप इसे कुल 25 साल तक चला सकते हैं।

अपनाएं 15+5+5 की रणनीति

अगर आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में लंबी अवधि तक निवेश करने की सोच रहे हैं, तो 15+5+5 की रणनीति अपनाकर आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि कोई निवेशक 25 साल तक हर साल 1.5 रुपये लाख का नियमित निवेश करता है, तो वह करीब 1.03 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकता है। इस योजना की शुरुआत पहले 15 साल के निवेश से होती है, जिसमें कुल 22.5 लाख रुपये जमा होते हैं। 7.1% की सालाना ब्याज दर से यह फंड बढ़कर लगभग 40.68 लाख रुपये हो जाता है, जिसमें 18.18 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलते हैं।

इसके बाद अगर अगले 5 साल कोई नया निवेश न भी किया जाए, तो यही राशि बढ़कर 57.32 लाख रुपये हो जाती है, जिसमें 16.64 लाख रुपये ब्याज जुड़ता है। अगली अवधि में फिर 5 साल बिना निवेश के फंड को बढ़ने दिया जाए, तो कुल राशि 80.77 लाख रुपये हो जाती है और ब्याज के रूप में कुल 23.45 लाख रुपये और मिलते हैं। यदि आप पूरे 25 साल तक हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करना जारी रखते हैं, तो आपकी कुल राशि 1.03 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

आजीवन टैक्स फ्री पेंशन

25 साल बाद जब आपका फंड 1.03 करोड़ रुपये हो जाता है, तो आप चाहें तो इसे अकाउंट में ही रहने दें। इस पर सालाना 7.1% के हिसाब से आपको लगभग 7.31 लाख रुपये ब्याज मिलेगा। यानी हर महीने आपको करीब 60,941 रुपये की नियमित आय हो सकती है। वह भी बिना मूलधन को छुए। इसे एक तरह से आजीवन टैक्स फ्री पेंशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

कौन कर सकता है निवेश?

- कोई भी भारतीय नागरिक PPF अकाउंट खोल सकता है।

- नाबालिग के नाम से भी खाता खोला जा सकता है, लेकिन उसके अभिभावक को ऑपरेट करना होगा।

- इसमें केवल व्यक्तिगत खाता खोला जा सकता है, जॉइंट अकाउंट की अनुमति नहीं है।

- खाता खोलने के लिए न्यूनतम 500 रुपये की आवश्यकता होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News