ये है दिल्ली की सबसे युवा पार्षद, मोदी से प्रभावित हो छोड़ा लाखों का पैकेज!

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली निगम चुनाव में चुने गए तमाम पार्षदों में 22 वर्ष की पूर्वा सांखला सबसे कम उम्र की पार्षद हैं। अमरीकी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने वाली पूर्वा की पहली पसंद हमेशा से ही राजनीति रही है। उन्होंने लाखों का पैकेज छोड़कर एमसीडी चुनाव में रघुबीर नगर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा। चुनाव प्रचार के दौरान पूर्वा का मिलनसार स्वभाव लोगों को खूब पसंद अाया। पूर्वा ने इंजीनियरिंग की डिग्री गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से हासिल की है। उनके पिता जगदीश सांखला भाजपा पश्चिमी जिला में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वाली पूर्वा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा से भी काफी प्रभावित हैं।

PunjabKesari

दक्षिणी एमसीडी के वार्ड-4 रघुवीर नगर से भाजपा कैंडिडेट पूर्वा ने कांग्रेस की शीला को 1681 वोट से हराया। इसी सीट पर आप की शकुंतला भी कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती दे रही थीं। गौरतलब है कि भाजपा ने एमसीडी में जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई है। बुधवार को आए नतीजों में भाजपा को 181, आप को 48, कांग्रेस को 30 और अन्य को 11 सीटें मिली हैं। वह बताती हैं कि बदहाल सफाई व्यवस्था रघुबीर नगर की सबसे बड़ी समस्या है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइटों से जुड़ी समस्या भी लोगों को खूब परेशान करती है। पूर्वा बताती हैं कि आजकल स्मार्टफोन तकरीबन सबके पास है। हमारी कोशिश ऐसा एप्प बनाने की है, जिसके जरिए लोग घर बैठे अपनी समस्याएं हमसे साझा कर सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News