Post Office की इस स्कीम में ₹9 लाख करे निवेश, मिलेगा 7.4% सालाना ब्याज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:01 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  अगर आप हर महीने बिना किसी जोखिम के एक तय इनकम पाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में सरकार की गारंटी होती है, यानी आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और तय ब्याज हर महीने आपको मिलता है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है?
यह एक लो-रिस्क सेविंग स्कीम है, जिसमें आपको एक बार पैसे जमा करने होते हैं और फिर हर महीने उस पैसे पर ब्याज के रूप में इनकम मिलती है। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें मिलने वाला ब्याज हर महीने तय तारीख पर आपके खाते में आ जाता है।

कितना निवेश किया जा सकता है?
आप इस स्कीम में कम से कम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। सिंगल अकाउंट में अधिकतम ₹9 लाख तक और जॉइंट अकाउंट (पति-पत्नी या 2-3 लोग मिलकर) में ₹15 लाख तक जमा किया जा सकता है।

ब्याज कितना मिलेगा?
वर्तमान में POMIS पर सालाना 7.4% ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज हर महीने आपको मिलता है।

ब्याज मिलने की तारीख:
खाता खुलने की तारीख से हर महीने उसी दिन ब्याज मिलता है, जब तक कि खाता मैच्योर न हो जाए।

कौन कर सकता है निवेश?
कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है, वह इस स्कीम में निवेश कर सकता है।

 निवेश से पहले ध्यान दें:

  • ब्याज पर टैक्स देना होगा (इनकम टैक्स स्लैब अनुसार)

  • सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट नहीं मिलती

  • 1 साल के बाद अकाउंट बंद कराया जा सकता है (थोड़ी पेनल्टी के साथ)

  • ऑनलाइन सुविधा नहीं - पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News