जम्मू कश्मीर में पंचायत आठवें चरण के लिए मतदान शुरू

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 11:52 AM (IST)

श्रीनरग: जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनावों के आठवें चरण हेतु मतदान शुरू हो गया है। 2,633 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है जिनमें कश्मीर के 550 और जम्मू के 2,083 मतदान केन्द्र शामिल हैं। पोलिंग सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर के दो बजे तक चलेगी। 


मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा के अनुसार आठवें चरण के लिए 361 मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें से 171 कश्मीर डिविजन और 190 जम्मू संभाग के हैं। आठवें चरण के लिए 6,304 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 331 सरपंच और 2007 पंच सीट के लिए हैं। 43 उम्मदवार निविर्रोध रूप से सरपंच चुने जा चुके हैं और 681 पंच चयनित किये जा चुके हैं।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News